Homeप्रदेशझारखण्डसनातनी फाइटर मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, बॉलीवुड अभिनेता शक्ति...

सनातनी फाइटर मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने दी अग्रिम जीत की बधाई

पाकुड़ संवाददाता: झारखंड विधानसभा का महा मुकाबला द्वितीय चरण में 20 नवंबर को होने जा रहा है जिसको लेकर पाकुड़ विधानसभा में ताबड़तोड़ जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम की जा रही है वहीं पाकुड़ विधानसभा से सनातनी नेता मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकू लगातार गांव-गांव जाकर लोगों के बीच अपनी बातों को रखने का कार्य किया जा रहा है। मुकेश शुक्ला हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करने वाले एक ऐसे कर्मठ नेता के रूप में जाने जाते हैं जो पहले भी जिला परिषद में रहकर समाज सेवा कर चुके हैं। वही ग्रामीणों में मुकेश शुक्ला को लेकर उत्साह देखने को मिल रही है। ज्ञात हो पाकुड़ सहित संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर लगातार राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर बहस चल रही है। वहीं सनातनी पिंकू शुक्ला ने साफ शब्दों में कह दिया कि पाकुड़ जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़े पैमाने पर हो चुकी है और आए दिन हो रही है, वहीं गौ तस्करी खुलेआम चल रही है जिसको संरक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार लड़ाई हिंदुत्व की है और सभी एकजुट होकर मुकेश शुक्ला को वोट देकर विधानसभा भेजने का कार्य करें ताकि हिंदुत्व का परचम विधानसभा में लहरा सके। वही आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शक्ति कपूर ने एक वीडियो जारी कर अपने मित्र मुकेश शुक्ला को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए संदेश भी जारी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular