Date: 07 Nov 2024
साहिबगंज संवाददाता: पाकुड़ विधानसभा के निर्दलीय सनातनी उम्मीदवार मुकेश शुक्ला पिंकू गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा पहुंचकर कई छठ घाट का अवलोकन किया तथा श्रद्धालुओं एवं आम जनों से मुलाकात कर पाकुड़ के विकास सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया तथा अपने लिए आशीर्वाद मांगा। वही उपस्थित लोगों ने एक होकर पूर्ण बहुमत के साथ सनातनी नेता पिंकू शुक्ला को विधानसभा भेजने की बात कही। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से कांग्रेस के नेता सह विधायक रह चुके आलमगीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा को हमेशा से अनदेखा कर खुद और अपने परिवार को फायदा देने का काम किया है, जिसका प्रमाण सामने है इसलिए इस बार सत्ता परिवर्तन होना अति आवश्यक है और जिस प्रकार पाकुड़ में डेमोक्रेसी आए दिन बढ़ता जा रहा है, इससे भविष्य में हम हिंदुओं पर खतरा दिख रहा है। इसलिए वक्त आ गया है कि हम सब हिंदू एक होकर एकमत होकर बहुमत के साथ मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकू को विधायक बनाकर रांची भेजने का कार्य करें। मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और लोग मौजूद थे।

