पाकुड़ संवाददाता : एक और जहां राज्य सरकार करोड़ों खर्च कर तेजी से सड़क निर्माण कर रही है ताकि लोगों को बेहतर सड़क मिले एवं ग्रामीण इलाके के लोग शहर के साथ आसानी से जुड़ सके लेकिन जब सरकार ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बना डाला । आपको बता दे मामला सदर प्रखंड के पंचायत हीरानंदनपुर स्थित पीरतल्ला गांव में कच्ची सड़क होने के कारण दर्जनों बार दुपहिया वाहन चालक गिर कर जख्मी हुए है।

ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग उठाई लेकिन अब तक हालात नहीं सुधर सका। ज्ञात हो यह सड़क लंबे समय से नहीं बना है और इस बरसात में पूरी तरह कीचड़ से लिप्त हो गया है। लोगो का आन जाना मुश्किल हो गया और क्या गांव में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके सड़क निर्माण का कार्य ही शुरू कर दिया। ऐसी घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन पर एक कड़ा तमाचा है। जहां विकास की दावा सरकार करती है वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण आज मजबूरन ग्रामीणों को चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण का कार्य करना पड़ रहा है।

वही तबरेज शेख एवं पप्पू शेख ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विभाग के चक्कर लगाते हुए सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया गया है लेकिन आज तक एक बार देखने तक कोई नहीं आया बस वोट के समय जरूर सभी लोग गांव पहुंचते हैं और लुभावने बातें कर वोट लेकर चलते बनते हैं लेकिन आज इस बरसात में स्थित जो बीत रही है वह हम ग्रामीण ही समझ सकते है जिसके कारण हम लोगों ने बैठक कर पूरे ग्राम से चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य में जुट गए।
