Homeप्रदेशझारखण्डसाहजामाल शेख बने एनएसयूआई पाकुड़ के जिलाध्यक्ष

साहजामाल शेख बने एनएसयूआई पाकुड़ के जिलाध्यक्ष

पाकुड़ संवाददाता : कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के सहमति उपरांत पाकुड़ के छात्र नेता साहजामाल शेख को पाकुड़ जिला एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने साहजामाल शेख के एनएसयूआई के प्रति सक्रियता एवं रुचि देखते हुए पाकुड़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया।नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव जनाब तनवीर आलम जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यों एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। छात्रहित में हमेशा तत्पर रहेंगे एवं जिला अंतर्गत सभी कॉलेज कमेटियों को मजबूत करेंगे। ताकि छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की जीत हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार , प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक , जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन , जिला सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ने उन्हें बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular