रांची: उपरोक्त बातें गुरुवार को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने राज्य मे हेमन्त सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के शपथ लेने पर अपनी प्रतिक्रिया मे उक्त बातें कही। इन्होने यह भी कहा कि भाजपा के झुठे सपने , खोखले नारो को नकारते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकारो के द्वारा हाशिए मे रखे गये समाज के अंतिम पायदान मे बैठे झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज ने जिस तरह मजबूती के साथ थोकभाव मे इस आशा मे हेमंत सोरेन को अपना समर्थन और वोट दिया है कि जब सोरेन सरकार आएगी तो उनके मौलिक बुनीयादी समस्याओ का सामाधान होगा और उनके हक अधिकार की रक्षा की जाएगी और साथ ही साथ उनके देखे गये अबुआ दिसुम अबुआ राज के सपने पुरा होगें ।श्री नायक ने साफ शब्दो मे आगे कहा कि लोकतंत्र मे सत्ता की चाभी जनता के हाथो होती है और जनता किसी पार्टी का समर्थक या किसी पार्टी का गुलाम नही होती ।वह तो सिर्फ यह चाहती है कि हमने जिसको वोट दिया है वह हमारे दुख सुख मे खड़ा रहे और हमारी बुनियादी समस्याओ का सामाधान करे बस इससे ज्यादा जनता कुछ नही चाहती है ।जनता के कसौटी मे अगर कोई भी पार्टी खरा नही उतरती तो यही जनता कान पकड़कर सत्ता से उखाड़ कर उक्त जनविरोधी पार्टी को हटा देती है । जिसका उदाहरण भारतीय जनता पार्टी रही है जब तक जनता के कसौटी मे खरा उतरी तब तक 18 वर्षो तक झारखंड मे राज करती रही जिस दिन जनता के कसौटी मे खरा नही उतरी जनता ने उतारने का कार्य किया ।श्री नायक ने यह भी कहा है कि अब हेमंत सोरेन सरकार को पूर्व मे किये गये सभी वादे और इस बार के चुनाव मे किये गये वादो को पुरी तन्मयता एंव लग्न के साथ पुरा करने की दिशा मे हर वो कदम उठाने चाहिए जिससे की सभी किये गये वादो को पुरा किया जा सके । इन्होने यह भी मांग किया कि मंत्रिमंडल में सभी वर्गो को समुचित भागीदारी मिले ताकि सभी समाज के लोगो का सर्वांगीण विकास हो सके।