पाकुड़ संवाददाता: रविवार को पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास के० के० एम कॉलेज के छात्रावास संख्या – 02 के टी० वी० हॉल में एक सामूहिक बैठक बुलाई गई, जिसमें विशेषकर 2025 के सोहराय पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दोनों छात्रावास के छात्र एवं छात्रा अपने – अपने सुझाव रखे। सभी के सहमति से सोहराय पर्व दिनांक- 9,10, 11 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। सोहराय पर्व आदिवासियों का सबसे प्रमुख पर्व है और खासकर संथालों का सबसे बड़ा पर्व है। यह पर्व झारखण्ड में प्रत्येक वर्ष बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित बालक छात्रावास के वरिष्ठ धात्रनायक – जयसेन सोरेन, उप धात्रनायक – जीवन बास्की, बालिका छात्रावास के वरिष्ठ छात्रानायिका – सुशीला हांसदा, उप छात्रा नायिका- नीकिता हांसदा, अध्यक्ष- प्रमोद मुर्मू, सचिव – खुरमल मोरेन, कोषाध्यक्ष- सुनीता मुर्मू, उपसचिव- ललिता बास्की, छात्र नेता – कमल मुर्मू, संतोष मराण्डी, बाबुधन टुडू, खुशबू किस्कू, सरबीस बेसरा, बहामुनी हेम्ब्रम सुशील टुडू, शीला मराण्डी अन्य उपस्थित थे।
