Homeप्रदेशझारखण्डहटिया का टेंडर नहीं होने पर हर महीना होती है राजस्व की...

हटिया का टेंडर नहीं होने पर हर महीना होती है राजस्व की हानी

पाकुड़ संवाददाता : एक और जहां राज्य सरकार राजस्व के लिए कई बैठकें और निर्देश जारी कर रही है वहीं पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर में एक ऐसा हटिया चल रही है जिसमें टेंडर नहीं होने के कारण सभी दुकानदार फ्री में दुकान लगा रहे है। दरअसल मामला विगत 1 वर्ष पहले इस हटिया में अवैध रूप से कुछ माफियाओं के द्वारा रसीद छपाकर प्रति दुकानदार से पैसे उगाई का काम कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर एक दैनिक अखबार ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने पर तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच कर सही पाने पर उक्त हटिया में अवैध उगाई पर रोक लगा दिया गया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभागीय स्तर पर उक्त हटिया का किसी प्रकार का टेंडर नहीं होने से आज भी दुकानदार मुफ्त में अपने दुकान को लगा रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं सरकार को राजस्व में हानि हो रही है। जरूरत है इस हटिया को बंदोबस्त कर विभागीय स्तर पर टेंडर निकालने पर सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा संज्ञान लेते हुए पहल होनी चाहिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular