Homeप्रदेशझारखण्डहमारे किस्मत में ही लिखा है नाले की सफाई करना : नप...

हमारे किस्मत में ही लिखा है नाले की सफाई करना : नप करदाता

पाकुड़ : एक दुखद और बड़ा सवाल खड़ा होता दिखा मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के पास। एक नप करदाता अपने से बेलचा लेकर नाले की सफाई करते दिखे। दरअसल मंगलवार को सुबह सात बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे नाले का गंदा पानी सौरभ मित्रा के हार्डवेयर दुकान में घुस गया।

इसी गंदा पानी को निकालने एवं नाले की सफाई में आखिरकार सौरव मित्रा खुद एक बेलचा लेकर लग गए। तस्वीर बयान करती है है कि नगर परिषद विकास के प्रति कितना कारगर है, जबकि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुल 21 वार्ड की सफाई में कुल 62 सफाईकर्मी, 4 सुपरवाइजर और 2 सिटी मैनेजर तैनात है। स्थानीय लोगों की माने तो इस नाले की सफाई एक वर्षों से नहीं हुई है।

जहां एक और जिला प्रशासन एवं नप प्रशासन शहर को सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई करने में लगे हुए है वही ऐसा हाल उन तमाम विकास की दावा को खोखला होता दिख रहा है। इस मामले पर नगर परिषद के प्रशासक से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उनके कार्यालय कक्ष में विभागीय बैठक चलने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular