पाकुड़ अपडेट : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मँझलाडीह पंचायत में जन–सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल अधिकारी मनोज कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

आपकी योजना- आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि नागरिकों को अपनी सभी आवश्यक सेवाएँ और सुविधाएँ बिना किसी परेशानी के उनके गाँव में ही उपलब्ध हों।पहले लोगों को अपनी समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता था, अब प्रशासन स्वयं उनके द्वार पर पहुँचकर कार्य कर रहा है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि शिविर में 15 प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं है। जहाँ लोग विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दे सकते हैं। शिविर में प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का ऑन–द–स्पॉट निपटारा किया गया तथा जिन मामलों में समय लगेगा, उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर समयबद्ध समाधान की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा ली गई है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शिविर का अधिकतम लाभ लें और आवेदन देने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य प्राप्त करें ताकि वे भविष्य में अपनी आवेदन स्थिति आसानी से जान सकें। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य, मनरेगा, जाति , निवास, आय, आवुआ आवास सहित कई शिविर लगे हुए थे।

