पाकुड़ अपडेट : जिस योजना को महज तीन वर्षों में पूरा करना था वो आज चौदह वर्ष बीत गया लेकिन आज भी शहरवासियों को शहरी जलापूर्ति योजना के तहत् गंगा जल घर घर तक नहीं पहुंच सका और प्रगतिशील पाकुड़ के तहत् योजना पर योजना का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दे नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाटपाड़ा स्थित नगर थाना के पास मुख्य सड़क में पेपर ब्लॉक बिछा कर नगर थाना के मुख्य द्वार से लेकर हनुमान मंदिर तक पार्किंग जोन बनाया गया था जिसे टेंडर के माध्यम से लेसी को दिया भी गया था लेकिन वो चला नहीं, अब इस पार्किंग जोन में आम लोगों को अपना वाहन लगाने हेतु छोड़ दिया गया ताकि शहर जाम मुक्त हो सके लेकिन इस जगह पर हटिया परिसर का लेसी के द्वारा अवैध तरीके से दुकानों को बैठा कर पैसा वसूली का कार्य किया जाने लगा।

अब तो इस जगह पर पेपर ब्लॉक को हटाकर बागवानी का कार्य किया जा रहा है मतलब योजना के ऊपर फिर एक योजना। अब इस बागवानी और शहर में लगे तमाम प्रगतिशील बोर्ड पर पानी पटवाने के लिए एक कर्मी भी तैनात रहेंगे। शहरी जलापूर्ति योजना आज तक शहरवासियों को मिल नहीं सका और यहां प्रगतिशील पाकुड़ की तैयारी में जुटे है जिला प्रशासन। अब जल्द नगर परिषद का चुनाव होने जा रहा है। दुर्भाग्य इस बात का है कि इस जिले से मंत्री रह चुके, कई बार विजय हांसदा जी सांसद रह चुके,

इन चौदह वर्ष में कई बार सरकारें बदले, कई डीसी से लेकर अधिकारियों का तबादला हुआ लेकिन गंगा जल परियोजना आज भी आहे देख रही है शहरवासी। आखिर प्रगतिशील पाकुड़ आम जनों तक लाभ पहुंच कर होगा या सिर्फ बागवानी, पोस्टर और बैनर में ही सिमट कर रह जायेगा, पूछता है पाकुड़ की जनता जिला प्रशासन और राज्य सरकार से ?
