पाकुड़ संवाददाता: झालसा रांची के निर्देशानुसार 9 से 13 दिसंबर तक होने वाले स्पेशल मेडिएशन ड्राइव इन फैमिली मैटर के तहत् प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय में लंबित ओरिजिनल सूट 142 /2024 जमाल शेख बनाम कुलसन खातून पता सीतापहाडी, पाकुड़ के मालपहाड़ी थाना आपसी झगड़ा के कारण विगत कई महीनों से अलग रहे थे। दूसरा मामला ओरिजिनल सूट 147/2024 गंगासागर केवट बनाम गायत्री देवी पता जबरदाहा पोस्ट बिचामहल पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड दोनों के बीच आपसी विवादों के कारण विगत कई महीनों से अलग रह रहे थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि के अथक प्रयास से आज दोनों दंपतियों को मिलजुलकर एक दूसरे के साथ रहने का आशिर्वाद दिया। दोनों दंपतियों ने एक दूसरे को फूल माला व मिठाई खिलाकर राजी खुशी से साथ रहने का वादा किया।मौके पर प्रधान जिला विधिक एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, संबंधित मेडिएटर अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
