Date : 06 Nov 2024
साहिबगंज संवाददाता : जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बोआरीजोर इटहरी में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें झामुमो नेता धनंजय सोरेन और भाजपा नेता ताला मरांडी एक मंच पर साथ दिखे। वैसे सूत्रों की माने तो यह एक निजी कार्यक्रम था, इसे राजनीतीकरण नहीं किया जाना चाहिए।