Homeप्रदेशविधानसभा चुनाव का दौर और झामुमो भाजपा के नेता एक मंच पर

विधानसभा चुनाव का दौर और झामुमो भाजपा के नेता एक मंच पर

Date : 06 Nov 2024

साहिबगंज संवाददाता : जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बोआरीजोर इटहरी में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें झामुमो नेता धनंजय सोरेन और भाजपा नेता ताला मरांडी एक मंच पर साथ दिखे। वैसे सूत्रों की माने तो यह एक निजी कार्यक्रम था, इसे राजनीतीकरण नहीं किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular