Homeबड़ी खबरेदुमका में वोटिंग के सरगना ने प्रतिनियुक्त-मीडियाकर्मी को गाली-गलौज कर जान से...

दुमका में वोटिंग के सरगना ने प्रतिनियुक्त-मीडियाकर्मी को गाली-गलौज कर जान से मारने का किया प्रयास

तहलका न्यूज 24 से प्रमंडलीय-ब्यूरो की रिपोर्ट ।

दुमका : जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा-क्षेत्र अंतर्गत सरैयाहाट प्रखंड के बूथ संo-299, जहाँ 20 नवंबर को हो रहे मतदान में सुबह 9:00 बजे उसी गाँव का राजेश रंजन नाम का शातिर हिस्ट्रीशीटर, जिसपर गुण्डागर्दी से संबंधित कई क्रिमिनल केस दर्ज है के ईशारे पर पास के गाँव से आए कुछ लड़कों द्वारा बेनाम वोटरों से वोट दिलवाए जाने का प्रयास किया जा रहा था । जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रतिनियुक्त मीडियाकर्मी द्वारा कवरेज पर दोपहर 1:00 बजे न्यूज फ्लैश हुआ । जिसके बाद गुण्डागर्दी के साथ पुनः बोगस-वोटिंग करने के मंशे से बूथ पर घूम रहे कुछ खुराफाती चेहरों के साथ पास के बैजा गाँव का पंकज यादव, जो सरैयाहाट ब्लाॅक में ड्राईवर है और दलाली करता है, जिसका माॅनिटरिंग गाँव का उक्त हिस्ट्रीशीटर जालसाज ने अपने हैण्ड में ले रखा था और उसके साथ के झुंड में पास के बैजा गाँव के कुछ और भी लड़के थे, जो सभी अपना वोट दे चुके थे और दुबारा फिर वोटिंग करने के ईरादे से सड़क की आवाजाही रोककर बीच सड़क पर खड़े थे। जहां बूथ पर तैनात पुलिस-बलों में से एक मूछोंवाले हिटलर-टोपीधारी पुलिस-बल के पास बार-बार आकर खड़े होकर अपना सेटिंग करने में लगे थे । बताते चलें, कि 19 नवंबर की रात गाँव के उक्त शातिर दहशतगर्द अपने हिसाब वाले प्रत्याशी के चमचों से पैसे लेकर 20 नवंबर को री-वोटिंग और बोगस-वोटिंग की योजना को अंजाम देने में लगा था और जिसका साथ, बूथ पर तैनात एक स्टाइलिश टोपीधारी पुलिसकर्मी भी दे रहे थे जो वीडियो-कवरेज में भी दिख रहा है ।अपराह्न 3:00 बजे पोलिंग-बूथ संo-299 में शेष बचे लगभग सौ से उपर के नहीं पहुंचे वोटरों के बदले दुबारा और बोगस-वोटिंग के लिए बूथ-कैप्चरिंग के आपराधिक प्रयासवाले खड़े दहशतगर्दों के उस झुंड को आइए दिखाते हैं, जिसका इरादा मीडियाकर्मी को जान से मारने का था । बिचौलियागिरी से हासिल कार में अश्लील गाना बजाते हुए बूथ के बगल में खड़े होकर मीडियाकर्मी पर घात लगाकर बूथवाले गाँव का राजेश रंजन नाम का हैबिच्युअल गुण्डे को साथ देनेवाले इस सफेदपोश दहशतगर्द भी साथ दे रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular