Homeबड़ी खबरेरोजगार नहीं मिलने से नाराज हजारों की संख्या में मजदूरों ने किया...

रोजगार नहीं मिलने से नाराज हजारों की संख्या में मजदूरों ने किया जिला अध्यक्ष का घेराव

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ अपडेट : जिले के हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी, कस्तूरी, बड़तल्ला, मंझलाडीह, महारो सहित दस गांव के गरीब, मजदूर ग्रामीणों ने झामुमों जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के हिरणपुर स्थित उनके आवास का घेराव किया। मजदूरों ने एक स्वर में कहा की पीछले एक माह से काम नहीं मिल पा रहा है, गाड़ी, पत्थर खदान और क्रेशर बिना जानकारी के जिला प्रशासन द्वारा बन्द किया हुआ है, अब सब्र का बांध टूट रहा है।

मजदूरों ने कहा कि चुनाव के समय नेता लोग वोट मांगने आये थे, रोजगार की बात किए थे। मजदूरों ने धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रोजगार दिया जाए नहीं तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। वही सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही जिला अध्यक्ष ने तुरंत सांसद एवं विधायक से फोन पर बात कर जानकारी दिए और सांसद और विधायक के बातें सुनने के बाद ही मामला शांत हुआ।

आपको बता दे कि पिछले दिनों पत्थर व्यवसाय सह समाज सेवी लुत्फुल हक के मैनेजर पर गोली चलने की घटना के बाद से जिला प्रशासन द्वारा लगातार माइंस एवं क्रेशर पर जांच करते हुए बंद करने का कार्य किया गया था जिसके कारण सभी मजदूर बेरोजगार होकर जीवन काट रहे थे जिससे तंग आकर सभी ने जिला अध्यक्ष का घेराव किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular