Date: 07 Nov 2024
सौजन्य / मुंबई : मेगास्टार सलमान खान तो अभी तक कई तरह की धमकियों को लेकर चर्चा में थे लेकिन अब शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। पता चला है कि किंग खान को किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। खबरों की मानें तो ये धमकी रायपुर से आई है और आरोपी ने फिरौती की मांग की है। धमकी के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। बता दें कि शाहरुख खान को जैसे ही ये धमकी मिली मुंबई की बांद्रा पुलिस तत्काल ही छत्तीसगढ़ के लिए निकल गई। जी हां, रायपुर से ही धमकी आई है और इसका पता तब चला जब पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को पुलिस वहां पर फैजान खान नाम के एक शख्स की तलाश में है जिसको मोबाइल से कॉल आया है और फिरौती की रकम ना देने पर जान से मारने की बात कही जा रही है। शाहरुख खान के फैंस हैं हैरान सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान के फैंस भी हैरान हैं और इस तरह की धमकियों की निंदा कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि देश के बड़े बड़े सितारों को जान से मारने की धमकियों मिलती रहती हैं। हालांकि कई बार ये धमकियों सीरियस नहीं होती हैं लेकिन हार ही में हुए बाबा सिद्दीकी वाले केस के बाद पुलिस काफी चौकन्ना है। इसी के चलके बीते शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर पुलिस ने उनको फैंस से मिलने से मना किया था।
