Homeराजनितिआज होगा हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

आज होगा हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

रांची संवाददाता: राज्य में हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई तरह के अटकलें लगाई जा रही थी, आखिरकार बुधवार को इंडिया गठबंधन ने फैसला लेते हुए मंत्रियों पर मुहर लगा दिया। आज यानि गुरुवार को हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल का गठन होना तय है।

वही सूत्रों की माने तो कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों में इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, राधा कृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगे। झामुमो कोटे से मथुरा प्रसाद महतो, लुईस मरांडी, आनंद प्रताप देव, रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ और हाफिजुल हसन अंसारी मंत्री बनने की संभावना है। राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे। गोड्डा से राजद विधायक संजय प्रसाद यादव। ताजा जानकारी के अनुसार मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को पार्टी की ओर से फोन कॉल भी आ गया है, आज यानि 5 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular