Homeराजनितिकांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान, लोगों का मिल...

कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन, हो रही है पुष्पों की बारिश

Date : 06 Nov 2024

साहिबगंज /बरहरवा संवाददाता : बरहरवा प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड , अनधारकोठा , नया पलाशबोना , माधवापाडा , जमालपुर , बड़ा चांदपुर , छोटा चांदपुर , बसना , नारायणपुर , यादवनगर , डोम पड़ा , हस्तीपाड़ा , जूहीबना , पुरुलिया ,धरमपुर , अगलोई , अब्दुल्लापुर ग्राम का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान ।कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने 20 नवंबर को ईवीम क्रमांक 2 के बटन हाथ छाप पर वोट कर के भारी मतों से विजय दिलाने की जनता से की अपील । निसात आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार एवं पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा किए गए उपलब्धियां के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की पुल पुलिया से लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां ग्रामीण सड़कों का जल बिछाया है वही गुमानी नदी का कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम करते हुए लाखों गरीब परिवार का घर को गुमानी नदी कटाव से बचाने का कार्य किया है। इतना ही नहीं सिंचाई के क्षेत्र में पाकुड़ विधानसभा के विभिन्न इलाकों में बहने वाली छोटे बड़े नदियों पर चेक डेम बनाकर उन्होंने इलाके में हरित क्रांति लाकर किसानों की जीवन को एक नई दिशा दी है।वहीं गठबंधन सरकार के द्वारा महिलाओं को दिए गए सम्मान के बारे में भी चर्चा किये। 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन का लाभ मैया सामान्य योजना 18 से 49 वर्ष की प्रत्येक महिलाओं को प्रत्येक माह मैंया सम्मान योजना के तहत ₹ 1000 के सम्मान राशि दिया जा रहा है जो पुनः गठबंधन सरकार आने पर 1000 रुपए से बढ़ा कर 2500 रुपए किया जाएगा । साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री, बिजली बिल माफी योजना, 2 लाख ₹ किसानों का ऋण माफ, अबुवा आवास योजना का लाभ गठबंधन सरकार के द्वारा पूरे झारखंड में दिया गया है। ठीक उसी प्रकार इस चुनाव में जीत के बाद फिर से गठबंधन की सरकार पिछले योजनाओं से भी बेहतर योजनाएं आप सभी को लाभ के रूप में देगी।पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे मुझे अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाकर गठबंधन के हाथ को मजबूत करना है ताकि फिर से गठबंधन सरकार झारखंड में बन सके। मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक दास , मो नसीरुद्दीन, मो सैफ, मुफक्कर हुसैन, अब्दुल कादिर, अब्दुल गफूर , मो काजल,नाबिद अंजुम, रबीउल इस्लाम, दिलदार आलम, नेहाल अख्तर, काबिल अहमद,जब्बार शेख, मो शमीम, सब्बीर अहमद, दिलफ़रोज़ , फिरोज शेख , मो हेदा, मो आलमगीर आलम , मेहबूब आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular