Homeराजनितिभगवा का दबदबा बना बिहार, उत्तर प्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र। झारखंड में...

भगवा का दबदबा बना बिहार, उत्तर प्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र। झारखंड में एलायंस का बल्ले बल्ले

झारखंड में इंडिया एलायंस का बल्ले बल्ले

नेशनल डेस्क: शनिवार को चौंकाने वाला नतीजा आया, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों के कुल 46 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. वही झारखंड में इंडिया एलायंस की सरकार बनना तय माना जा रहा है, महाराष्ट्र की जनता ने भगवा को भारी बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनने जा रही है. वही अन्य 14 राज्यों के 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें से उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सिर्फ दो सीट सीसामऊ और करहल से सपा आगे है, अन्य सीटों मझवां, कटेहरी, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, खैर, फूलपुर, गाजियाबाद से एनडीए आगे चल रही है. सबसे बड़ी बात सपा के गढ़ में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है।वही बात करे राजस्थान के 7 सीटों में से 5 सीटों खींवसर, झुंझनूं, रामगढ़, दौसा ,देवली उनियारा में बीजेपी का कब्जा दिख रहा है. वहीं चौरासी और संलूबर से भारतीय आदिवासी पार्टी आगे चल रही है. अब तक के रुझान में कांग्रेस किसी सीट पर आगे नहीं चल रही है.साथ ही बिहार के चार सीटों इमामगंज, रामगढ़, तरारी और बेलागंज में फैसला एनडीए के पक्ष में आया है. तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. एक सीट पर मतगणना जारी है. इमामगंज से हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विजेता घोषित हो चुकी है. वहीं, बेलागंज सीट से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी जीत चुकी है. रामगढ़ से भी बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी ने जीत हासिल की. फिलहाल तरारी सीट पर मतगणना जारी है. वही झारखंड में चुनाव के पहले हेमंत सरकार का मईया योजना रंग लाई और साथ ही कल्पना सोरेन मुर्मू का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, रैली रंग लाई। झामुमो अकेले बहुमत से मात्र 8 सीट से पीछे रह गई। खबर लिखे जाने तक झामुमो 33, भाजपा 25, कांग्रेस 13, निर्दलीय 10. झारखंड में पहली बार रिपीट होगी हेमंत सरकार।

RELATED ARTICLES

Most Popular