पाकुड़ : जिला में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगलापाड़ा में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को भारत सरकार के दो मूल्यांकनकर्ताओं की टीम द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम सदर प्रखंड के मंगलापाड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का राष्ट्रीय मूल्यांकन किया गया। आम जनता के लिए रोगी देखभाल सेवाओं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक चेकलिस्ट का उपयोग करके मूल्यांकन किया गया है। मूल्यांकन के परिणाम भारत सरकार द्वारा 15 दिनों से एक महीने के भीतर घोषित किए जाएंगे।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के.के. सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़, जिला गुणवत्ता सलाहकार समेत अन्य उपस्थित थे।