Homeप्रदेशवोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सबको वोट से जोड़ेंगे,...

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सबको वोट से जोड़ेंगे, पाकुड़ का रिकार्ड तोड़ेंगे

Date : 06 Nov 2024

संवाददाता पाकुड़: विधानसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हाल सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि निर्वाचन में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) -बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है‌। सभी कर्तव्य – दायित्व के निष्पादन में गंभीरता बरतें। उन्होंने सभी को अबसेंट, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा। सूची तैयार करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखें। वहीं, शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान केंद्र के मतदाताओं के बीच (बीएजी के माध्यम से) विभिन्न गतिविधि का आयोजन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएलओ को पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम एप के बारे में विस्तार से दी जानकारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार पोल-डे मॉनिटरिंग एप से नजर रखी जायेगी। मतदान केंद्रों पर हलचल की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन आयोग इस बार पोल-डे मॉनिटरिंग एप का उपयोग किया जा रहा है। यह अधिकारी एप के माध्यम से आयोग को पल-पल की सूचना व मतदान प्रतिशत की जानकारी देंगे। पोल-डे मॉनिटरिंग एप मतदान वाले दिन सक्रिय रहेगा। मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंचने, मॉक पोल, मतदान शुरू होने की सूचना, प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर मतदान, मतदान समाप्ति, निर्धारित समय के बाद मतदान समाप्त हो तो उसकी जानकारी, पोलिंग पार्टी की वापसी, ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की जानकारी भी एप के जरिए आयोग को दी जायेगी। मतदान के दौरान यदि कोई गड़बड़ी होती है तो भी निर्वाचन आयोग को एप पर तुरंत सूचना भेजी जायेगी। बीएलओ इस एप के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं की सूचना सीधे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular