Homeप्रदेशझारखण्डरांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Date : 06 Nov 2024

रांची संवाददाता: रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाटकीय ढंग से डीएसपी पहुंचा हथियार खरीदने, हथियार के साथ अपराधी को दबोचा। हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ फर्दाफाश। कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो पिस्तौल, तीन खाली मैग्जीन,दो गोली और स्कूटी हुआ जप्त। रांची के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास से मो राजन को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार। हथियार तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी चल रही है । दरअसल गुप्त सूचना मिली थी, जिसे पकड़ने के लिए खुद डीएसपी कोतवाली भेष बदल कर हथियार खरीदने पहुंचा गया। डीएसपी को ही अपराधियों ने कहा एक पिस्तौल की दाम 45 हजार रुपया लगेगा। मामले पर खुलासा भी हुआ और हथियार सप्लाई करने वाले गैंग में एक हटिया विधानसभा प्रत्याशी सहित अन्य अपराधी पुलिस के रडार में है।मामले में चल रही है जांच जल्द रांची पुलिस बड़ा खुलासा करने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular