Date: 08 Nov 2024
मुंबई डेस्क / सौजन्य : देश के अंबानी परिवार हमेशा कई बातों के लिए मशहूर हो जाते है और कई कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसे कभी अंदाजा भी लगाया नहीं जा सकता है। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका का शादी में कई ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जिनको लेकर बाजार में हमेशा चर्चा का विषय रहा। अब एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी रोमांटिक अंदाज में स्टेज पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी काफी सीरियस हैं और बैकग्राउंड में ‘गीत हमारे प्यार के’ गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है। वैसे तो नीता एक शानदार क्लासिकल डांसर हैं लेकिन मुकेश अंबानी भी उनकी साथ बखूबी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नीता और मुकेश दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन आ रहे है। लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”दुनिया का खून चूस कर गाना गा रहे हो।” एक ने लिखा, ”मुकेश एक सच्चे अभिनेता लगते हैं।” एक ने लिखा, ”नीता जी बहुत सुंदर।” एक ने लिखा, ”मुकेश भाई आज पता चला रिचार्ज महंगा क्यूं हो रहा है।” एक ने लिखा, ”अच्छा हुआ रतन टाटा जी ने शादी नहीं की….।” एक ने लिखा, ”दोनों लोग बेहतरीन लग रहे हो।” अनंत-राधिका की शादी के दौरान ये पहला वीडियो नहीं है जो कि वायरल हुआ है। इस तरह के कई ऐसे वीडियो हैं जो कि सामने आए थे और अंबानी परिवार ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। देखकर ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से ये लोग प्रैक्टिस कर रहे थे। फिलहाल आप देखिए नीता और मुकेश अंबानी का ये रोमांटिक वीडियो.. हमारे साथ।
https://www.instagram.com/reel/C-VFyUgSw6p/?igsh=MWIzc3F6aTVianhnMQ==