Date: 08 Nov 2024
रांची ब्यूरो / दिलीप सिंह परिहार की रिपोर्ट: झारखंड विधानसभा चुनाव और लगातार सभी पार्टी के नेताओं के द्वारा वादों की बौछार एवं जन सभा किया जा रहा है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी सुर्ख़ियों में दिख रही है। लगातार जनसंपर्क सभा की जा रही है, वही उन्होंने शुक्रवार को अपने X अकाउंट में पोस्ट किया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि रोटी, कपड़ा, मकान के साथ आज की जरूरत है बिजली, इंटरनेट, शिक्षा एवं सड़क एवं स्वास्थ्य, आपकी अबुआ सरकार ने बिना किसी जाति, बिना किसी धर्म, बिना किसी अमीरी-गरीबी के आंकड़ें देखे बिना – सभी झारखंडी के लिए – ✅ रोटी – 11 लाख राशन कार्ड धारकों से संख्या बढ़ाकर 40 लाख परिवारों को जोड़ा। ✅ कपड़ा – धोती साड़ी योजना से सभी को लाभ। ✅ मकान – 25 लाख+ अबुआ आवास बना रहे हैं । शहरों के लिए 8 नए टाउनशिप लाएंगे जिससे हर झारखंडी को अपना घर 2028 तक मिलेगा। ✅ बिजली – हर झारखंडी परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मतलब हर माह 1100 रुपये+ की सीधी सहयता हमेशा जारी रहेगी। पुरानी बिजली माफी हमेशा कायम रहेगी ✅ इंटरनेट – सभी झारखंडियों को निःशुल्क इंटरनेट मिले इसके लिए हम 25000+ टावर लगायेंगे ताकि सभी झारखंडियों को सूचना क्रांति से सीधे जोड़ा जा सके। हर मोबाइल धारक को हर माह 299 रुपये की बचत। ✅ सड़क – राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे टोल की संख्या कम करवाना, हर प्रोजेक्ट की समीक्षा करवा कर झारखंड में केंद्र की टोल लूट को समाप्त करेंगे। ✅ स्वास्थ्य – हर झारखंडी को 15 लाख की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा ताकि महंगी से महंगी अस्पतालों में सभी झारखंडी अपना इलाज बिना किसी फ़िक्र, बिना अपना एक रुपया लगाये करा सकें। इससे हर माह हर परिवार को बीमा राशि में 1800 रुपये की सीधी बचत। हर झारखंडी के लिए हम कार्य करते आए हैं और हमेशा करते रहेंगे।