Publish Date: 10 Nov 2024, Time: 04:57 PM
पाकुड़ संवाददाता: झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी ने पाकुड़ प्रखण्ड के नगरनबी, नशीपुर एवं चेंगाडाँगा पंचायत मे कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान चलाया और पुर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य एवं हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए महागठबँधन के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की l वही लखमानी ने कहा कि क्षेत्र मे कांग्रेस की लहर चल रही है l मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का निर्णय ले लिया है l जनसम्पर्क अभियान मे पाकुड़ जिला कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशन पासवान, जिला सचिव पप्पू गंगवानी, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता यार मोहम्मद, जहांगीर,नूरजमान शेख,तनीरूल शेख, रहमान शेख,प्रवीर साहा, शरद साहा, शंकर यादव, मिथुन यादव,धनंजय रविदास, धनंजय यादव, हसीबुल शेख,नफ़िजुल शेख, हबीब शेख आदि सम्मिलित थे lवहीं शाम के वक्त श्री लखमानी ने पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बगानपाड़ा एवं नयाटोला मे भी जनसम्पर्क अभियान चलाया l लखमानी ने कहा कि मतदाताओं मे कांग्रेस के प्रति जबर्दस्त उत्साह है l लोगों ने कांग्रेस को छोड़कर किसी को वोट नहीं देने का मन बना लिया है कहा कि निसात आलम को समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है l जनता के जोश एवं उत्साह को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि निसात आलम भारी मतों से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेगी l शहरी क्षेत्र के जनसम्पर्क अभियान मे पाकुड़ जिला कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष किसान पासवान, जिला सचिव पप्पू गंगवानी, जहांगीर ,नूरजमान शेख, तनीरूल शेख, रहमान शेख, कौसर आलम, भगवती गुप्ता, मीम अंसारी आदि सम्मिलित थे l
