Publish Date: 10 Nov 2024, Time: 10:47 PM
पाकुड़ संवाददाता: हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे। साबित करता दिख रहा पाकुड़ विधानसभा से निर्दलीय सनातनी उम्मीदवार मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकू। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आई जा रही है वैसे-वैसे तमाम उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो रही है और लगातार जनसंपर्क अभियान में पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत गांव एवं शहर जाकर आम जनमानस से मिलकर अपनी बातों को रख रहे हैं। मुकेश शुक्ला के जन संपर्क अभियान में लगातार महिलाओं एवं आम जनता का आशीर्वाद जमकर मिल रहा है। वही मुकेश शुक्ला ने मीडिया को बताते हुए कहा कि यह लड़ाई पाकुड़ के विकास की है यह लड़ाई हिंदुत्व की है यह लड़ाई बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की है यह लड़ाई पाकुड़ सहित झारखंड में भगवा लहराने की है। पाकुड़ की जनता के लिए हमारा वचन है कि हम आखरी सांस तक लड़ेंगे और अगर पाकुड़ की जनता ने साथ दिया तो पाकुड़ के विकास में कोई कमी आने नहीं देंगे। हम विधानसभा में गरजेंगे, यहां के मुद्दे यहां की दर्द को सरकार के पास रखेंगे ताकि अपेक्षित पाकुड़ का विकास हो सके। मौके पर कई सनातनी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

