Publish Date: 11 Nov 2024, Time: 11:31 PM
पाकुड़ संवाददाता: जिला अंतर्गत गाँव घनश्यामपुर महेशपुर में नैट मे फशा हुआ था दो दिन से नाग, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा फॉरेस्ट विभाग को दिया गया। सूचना मिलते ही सोमवार को 9:30 बजे सुबह अशराफुल शेख द्वारा रेस्क्यू किया गया। थोड़ा जख्मी था नेट मे फशे रहने के कारण। महेशपुर पशु चिकित्सालाय मे टिटमेंट करके सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इसकी पहचान स्पेक्टेल कोबरा भारतीय नाग के रूप में किया गया।
