Homeबड़ी खबरेट्रक में घुसी बस, दो की "मौत" दर्जन भर घायल

ट्रक में घुसी बस, दो की “मौत” दर्जन भर घायल

प्रयागराज से नोएडा बारात लेकर जा रही थी बस

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप की घटना

फतेहपुर संवाददाता : कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप प्रयागराज से नोएडा जा रही प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई । एक बालक सहित दो लोगों के मौके पर मौत । दर्जन भर से अधिक लोग हुए घायल । घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में भर्ती कराया गया । प्रयागराज से नोएडा मेजर मंजीत सिंह की बस से जा रही थी बारात । घटना भोर 3.45 के करीब की । मौके पर पहुंची पुलिस !

RELATED ARTICLES

Most Popular