दुमका: शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सहियाओं की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. जिसकीअध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने की. बैठक में चुनाव के दिन सहिया का कर्तव्य की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान सहियाओं को प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया, उन्हें पहचान-पत्र प्रदान किया गया. ताकि उन्हें मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने सहियाओं को संबंधित बूथों में चुनाव के दिन सुबह से पोलिंग पार्टी के लौटने तक रहने व हर दो घंटे में मेडिकल से संबंधित रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा को देने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा प्रधान सहायक तुषार कांति पातर, प्रभारी बीपीएम पंकज कुमार सिंह, बीटीटी वैशाखी साहा, करुणा टुडू व सहिया उपस्थित थे।