पाकुड़ संवाददाता: गुरुवार को सुबह नगर के अन्नपूर्णा कॉलोनी में बहुत ही आश्चर्यजनक व दर्दनाक घटना घटी है जिसको सुन आपकी रूह कांपने लगेगी। मामला गुरुवार की सुबह लगभग 6 से 7 बजे की है , नगर के अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी सुनील शुक्ला के 6 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार जो संस्कार वाटिका विद्यालय में पड़ता है। अपने मुहल्ले में ही आवारा कुत्ते ने काट लिया. बच्चा घर के बगल की दुकान से कुछ सामान लाने निकला था, उसी वक्त यह घटना घटी, कुत्ते ने बच्चे को बहुत ही बुरी तरीके से मुंह में ही काट लिया। जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल बच्चे का इलाज कोलकाता के किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है. ज्ञात हो शहर में कुत्तों की जनसंख्या इन दिनों तेजी से फैली है, और आए दिन मोहल्ले के बकरी, गाय के बच्चे सहित अन्य पालतू जानवर को आवारा कुत्ते द्वारा परेशान और काटा जाता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि संबंधित विभाग द्वारा आज तक इन कुत्तों को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। तहलका न्यूज 24 आप सभी से अनुरोध करती है कि अपने बच्चे को आवारा कुत्तों से दूर रखे। सावधान रहे, सुरक्षित रहे।