Homeप्रदेशझारखण्डसीएम ने दुमका डीसी को दिया निर्देश, प्रतिबंधित लॉटरी के धंधे में...

सीएम ने दुमका डीसी को दिया निर्देश, प्रतिबंधित लॉटरी के धंधे में करें कार्रवाई

रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ लेते ही आए एक्शन में, उन्होंने दुमका डीसी को ट्वीट कर प्रतिबंधित लॉटरी के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए. आपको बता दे कि सोशल मीडिया एक्स पर पियुष कुमार नमक ने सीएम को टैग कर शिकायत करते हुए लिखा कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में फंसकर दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को गंवा रहे हैं. रातों-रात करोड़पति बनने का सपना ने युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल दिया है, यह धंधा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जिले भर में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। इसके खिलाफ युवाओं को जागरूक करना होगा। उनके भविष्य को बर्बाद करने से बचाना होगा। पियुष ने दुमका प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस समस्या के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए ठोस कदम उठाए जाएं। सीएम मे इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों को चिन्हित करने का निर्देश दुमका डीसी को दिया है। साथ ही दुमका डीसी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular