पाकुड़ संवाददाता : स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बुधवार को पिकनिक का लुत्फ उठाया। बच्चों को शैक्षणिक अनुभव देने के साथ साथ उन्हें वास्तविक दुनिया का अनुभव कराने हेतु वर्ग एल के जी से षष्ठम तक के बच्चों के लिए शीतकालीन पिकनिक का आयोजन किया गया। विद्यालय से कुछ दूरी पर अवस्थित बैंक कॉलोनी स्टेडियम में सभी बच्चों को विद्यालय बस द्वारा पहुंचाकर इकट्ठा किया गया। पिकनिक के दौरान बच्चों ने नृत्य, सामूहिक गान, जादू शो, साहसिक खेल, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, क्रिकेट, फुटबॉल आदि गतिविधियों में जमकर मजे लुटे एवं फन एक्टिविटीज का लुत्फ उठाया।

बच्चों ने टोलियां बनाकर घर से लाए गए विभिन्न प्रकार के पकवान एवं अन्य पैकेट युक्त खाद्य सामग्री को शेयरिंग के भावना के साथ मजे लेकर अपने सहपाठियों के साथ खाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी बच्चों के बीच टॉफी, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने सभी बच्चों को कुदरत के रहस्यों से परिचित कराया। कार्यक्रम का आयोजन पूरे अनुशासनात्मक ढंग से किया गया। पूरा बैंक कॉलोनी स्टेडियम बच्चों के किलकारियों से अभिभूत हो उठा। पिकनिक के दौरान पहुंचे विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों के लिए किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में खुशी और उमंग की भावना बनी रहती है जो बच्चों के बीच रचनात्मक कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाती है। इस आयोजन में बच्चों के वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ वरिष्ठ शिक्षक श्री डी के देव, गोपाल विश्वास, अंकिता कुमारी, पापीय बनर्जी, तारक नाथ चटर्जी एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय कुमार यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
