Homeस्वास्थमलेरिया प्रभावित गांवों में गमबुजिया मछली छोडने का चलाया गया अभियान

मलेरिया प्रभावित गांवों में गमबुजिया मछली छोडने का चलाया गया अभियान

पाकुड़ संवाददाता: जिले के उपायुक्त मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें मलेरिया प्रभावित गांवों में गमबुजिया मछली छोड़ने पर मलेरिया से राहत होने की बात बताई गई, जिसके लिए आर एम सी (पी सी आई) मोहम्मद अनीश अंसारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं टीम के द्वारा मलेरिया प्रभावित लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत गांव बड़ा कुटलो एवं जोरडीहा गांव के कई जगह में जहां चापाकल के पास पानी जल जमाव हमेशा रहता है वहां यह मछली को छोड़ा गया । मच्छरों की संख्या को कम करने के लिए अभियान के रूप में शुरुआत की गई है। आने वाले समय में सभी मलेरिया प्रभावित गांवों में गंबुजीया मच्छली छोड़ने का काम किया जाएगा। बताते चले की गंबुजीया मच्छली (पी सी आई) आर एम सी के द्वारा एयर फोर्स स्टेशन से लाकर अमडापाड़ा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया । ड्राइवर सुजीत के द्वारा देखरेख की गई एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा इसे रखा गया जहां अभी हजारों की संख्या में यह मछली उपलब्ध है । आज से यह कार्यक्रम नियमित चलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular