चतरा संवाददाता : इटख़ोरी थाना क्षेत्र के करमा खुर्द गाँव में सोमवार देर शाम एक जंगली जानवर ने धावा बोल कर गाँव के लगभग 11 लोगों को घायल कर दिया। जब तक लोग संभल पाते वह जानवर भाग निकला। ग्रामीण बताते है कि वह जानवर घर के अंदर जाकर लोगों को घायल किया है। ग्रामीणों के अनुसार वह जानवर भेड़िया के रूप में चिंहित किया गया है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं । सभी घायल करमा खुर्द निवासी है । कल भी देर सन्ध्या गणेशपुर में दो बच्चों को जंगली जानवर नें अपना शिकार बनाया है । शुबह घायलों का हाल जानने वन विभाग के भी कर्मी अस्पताल पहुँचे थे । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य इटखोरी में सभी घायलों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाया गया है । 26 वर्षीय चाहत सिंह पिता मुरारी सिंह , 62 वर्षीय सरितादेवी पति यशवन्त सिंह , 60 वर्षीय सुलेखा देवी पति बाबूलाल सिंह , 37 वर्षिय सूजा देवी पति आरपी सिंह , 33 वर्षीय मिष्टी सिंह 9 वर्षीय अभिराज सिंह पिता कमलेश सिंह का नाम शामिल है । गनेशपुर के 14 वर्षीय नवनीत व उसकी बहन का नाम शामिल है । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य इटखोरी में सभी घायलों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाया गया है ।

