पाकुड़ संवाददाता: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के अध्यक्षता में हो रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। (मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्ति को कानूनी सेवाएं) योजना-2024 से संबंधित आज के इस कार्यक्रम के तहत सचिव अजय कुमार गुड़िया ने उपस्थित सभी नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों को मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कानूनों, योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने को लेकर नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों को प्रेरित किया साथ ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर सचिव अजय कुमार गुड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।
