पाकुड़ संवाददाता: जिले में दिन के उजाले और रात के अंधेरे में अवैध तरीके से हाइवा और ट्रैक्टर द्वारा ओवरलोड चिप्स, कोयला और बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले हो रहा है। ये कार्य हर दिन सैकड़ों वाहनों द्वारा निरंतर चलता रहता है जिसको लेकर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को राज्य के महामहिम राज्यपाल के नाम जिले के उपायुक्त के द्वारा एक पत्र प्रेषित किया। वही उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एक और जहां राज्य सरकार राजस्व को लेकर चिंतित है वही इस जिले में अवैध धंधे से राज्य सरकार को हर दिन करोड़ों के राजस्व नुकसान होता है। आज पूरे राज्य में यह जिला अवैध कारोबार में मशहूर हो चुका है।

यह अवैध धंधा स्थानीय बिचौलियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से संचालित हो रहा है। श्रीमान को बताना चाहूंगा कि जिले के हर चेक नाका पर लगा सीसीटीवी कैमरा नीचे लगा रहता है और नीचे झुका रहता है ताकि वाहनों का ओवरलोडेड और सामग्री नहीं दिख सके। एक ही माइनिंग चालान पर कई टिप लगाने तथा एक ही रात में दो चेक नाकों से पार होना आम बात है। यह धंधा बिना रोकटोक के लगातार चल रहा है। क्योंकि पाकुड़ बंगाल का सीमाई जिला है, इसलिए इस धंधे में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं। दिन रात रेकी करते हुए जगह जगह पर दलाल वाहनों को पास करवाते है। यहां तक कि चेक नाका में बैठे मजिस्ट्रेट भी इस कार्य में अहम भूमिका निभाते हैं। इन अवैध धंधे की चर्चा जिलेभर में होती रहती है, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इस पर कड़ाई से संज्ञान नहीं ले रहा है। वैसे ऊपर से दबाव आने पर कभी कभी जिला प्रशासन के द्वारा कुछ वाहनों को विशेष अभियान चला कर जब्त जरूर किया जाता है, लेकिन वैसे वाहनों को जब्त नहीं किया जाता है, जिसका महीना बंधा रहता है।

यहां तक कि थाना स्तर पर दलालों को भी पुलिस द्वारा रखा जाता है जो इन वाहनों से अवैध वसूली करते है। दिन के उजाले हो या रात के समय दुर्भाग्य इस बात की है कि थाना की पेट्रोलिंग वाहन भी सड़क किनारे खड़ा होकर इन वाहनों से अवैध वसूली करते है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए लिखा कि मामले पर अपने स्तर से जांच करते हुए विशेष पहल करने की कृपा करें, यह राज्य हित का मामला है। इस कार्य के लिए संगठन महोदय का आभारी रहेगी। साथ ही जांच के क्रम में संगठन ये विश्वास दिलाती है कि पूरा सहयोग किया जायेगा। जिला मुख्यालय में पत्र प्रेषित के दौरान जिला परिषद सदस्य सह प्रदेश अध्यक्षा पिंकी मंडल, दुलाल कुमार सिंह, जीतू सिंह, रोहित भगत, शंकर केवट, रतन भगत सहित अन्य मौजूद थे।
