Homeप्रदेशझारखण्डअधिक किराया को लेकर आजसू ने मंत्री से मिल सौंपा ज्ञापांक

अधिक किराया को लेकर आजसू ने मंत्री से मिल सौंपा ज्ञापांक

रांची संवाददाता: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी ललित कुमार महतो ने गुरुवार को राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा से मिलकर एक आवेदन सौंपा। आवेदन में जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि कोरोना समय से ही तीन से चार गुना मनमानी तरीके से किराया बढ़ाया गया है। जिसपर श्रीमान जनहित में अतिसीघ्र रोक लगाते हुए उचित भाड़ा का दर निर्धारित किया जाए। ज्ञात हो की रांची से जमशेदपुर 125 किलोमीटर की दूरी पर भाड़ा है 300 रू से 350 रू (नॉन एसी/एसी) जबकि रांची से कोलकाता 410 किलोमीटर पर मात्र 400 भाड़ा है, वो भी एसी, स्लीपर आदि सभी मे। सबसे ज्यादा लूट टाटा से रांची रूठ पर है, इसी तरह पूरे झारखंड के हर क्षेत्र के मार्ग पर लगभग यही हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular