पाकुड़ संवाददाता: गुरुवार को आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास केo के० एम० कॉलेज के मैदान में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ 24 वाँ सोहराय पर्व मनाया गया। सबसे पहले सोहराय महापर्व को लेकर समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबुलाल मराण्डी (पूर्व मुख्यमंत्री एवं धनवार विधायक ) ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में केo केo एम0 कॉलेज पाकुड़ के प्राचार्य डाँ० युगल झा, महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ0 सुशीला हांसदा, दुर्गा मराण्डी, शिबू टुडू, सोनोत सोरेन, परीतोष सोरेन, संथाली एलबोम हीरो-पंकज सोरेन एवं जनजन्तु सोरेन अन्य अतिथि शामिल हुए।

आदिवासी रीति रिवाज के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के मौके पर नायकी-चाँद हांसदा, गुडाम नायकी – बबलू हेम्ब्रम, गुडेत – अजय मराण्डी, जोगमाँझी- छोटू टुडू ने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना संपन्न कराया। सोहराय महापर्व प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाते है। ये आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है। सोहराय पर्व पाँच दिनों का होता है तथा इसे घुसपुस चान्दो में मनाया जाता है। मौके पर वरिष्ट छात्रनायक जयसेन सोरेन, उपधात्रनायक जीवन बास्की, छात्र नेता कमल मुर्मू, बालिका धात्रावास से वरिष्ट धामानायिका सुशीला हांसदा, उप छात्रानायिका नीकीता हांसदा, एडवार्ड सोरेन, राणा हेद्रम, संतोष मराण्डी, सुरेश मुर्मु, बोना टुडू अन्य उपस्थित थे।