पाकुड़ संवाददाता: वैसे तो लगातार नगर परिषद एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन शहर वासियों को जाम से मुक्ति हेतु कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं वहीं सड़क चौड़ीकरण को लेकर लगातार निरीक्षण एवं कार्य किया जा रहा है, लेकिन उपायुक्त आवास के ठीक सामने वी आई पी सड़क, जहां से रोजाना जिले के पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, जज सहित अन्य अधिकारी गुजरते है, लेकिन किसी की नजर इस सड़क पर अवैध पार्किंग पर नहीं जाता है। ज्ञात हो सिद्धू कानू पार्क के निकट हर दिन इस सड़क पर दर्जनों चार पहिया वाहन खड़ी रहती है जो शायद इस वीआईपी सड़क को अवैध पार्किंग जोन बनाने की तैयारी में है। इस पर नगर परिषद का ध्यान तो जाता ही नहीं है, और हर दिन सुबह से लेकर रात 9 बजे तक यहां दर्जनों चार पहिया वाहन खड़ी रहती है। जब इस सड़क से हर दिन गुजरने वाले वरीय अधिकारी कुछ नहीं बोलते है तो शहर में अन्य जगहों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कैसे निपटेंगे जिला प्रशासन। सूत्रों की माने तो सिद्धू कान्हु पार्क में घूमने आने वाले बाहर से लोगों के द्वारा इस सड़क किनारे अपने वाहन को पार्क कर दिया जाता है जिसका शुल्क पार्क के कर्मियों के द्वारा भी लिया जाता है जो पूरी तरह से अवैध है और इस तरह के मामले पर विभाग पूरी तरह से मौन रहती है।