Homeबड़ी खबरेइरफान अंसारी ने किया योगी को चैलेंज

इरफान अंसारी ने किया योगी को चैलेंज

रांची संवाददाता: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं बड़बोले नेता इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर डाला। उन्होंने मीडिया से बात चित करते हुए कहा कि जोगी की जात-पात मैं अब चलने नही दूंगा, किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दूंगा।झारखंड में हमारी सरकार सबको सम्मान के साथ घर बसाने का काम करती है। मैं भी कुंभ मेले जाऊंगा,सुशासन की डुबकी लगाऊंगा। अगर रोक सको, तो रोक लो! वैसे तो इरफान बड़बोले नेता के रूप में जाने जाते है, लेकिन यह बातें बोलकर इन दिनों इरफान अंसारी चर्चा में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular