रांची / सौजन्य से : राज्य में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उक्त बातें शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मैं खुद डॉक्टर हूं, मुझे पता है क्या सही और क्या गलत – राज्य में नशीले पदार्थों पर होगी सख्त कार्रवाई” “युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे” “सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वरना होगी विभागीय कार्रवाई”। विभागीय सूत्रों की माने तो इस पर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है, जल्द राज्य के सभी जिलों में इस पर विभागीय पहल की जायेगी।
