पाकुड़ संवाददाता : जिले के लोगो के लिए मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन इसी महीने के 10 फरवरी को पुराना सदर अस्पताल में होना तय हुआ है, जिस हेतु निबंधन चालू हो चुकी है। यह निःशुल्क कार्यक्रम बीजीआर माईनिंग एंड इन्फ्रा लिमिटेड, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन, पाकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में, दो दिवसीय मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया है। आँखों का निः शुल्क ऑपेरशन IOL माईक्रो सर्जरीद्वारा दिनांक – 6 फरवरी ( गुरूवार) पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में मरीजों के आँखो की जाँच की जाएगी। दिनांक – 10 फरवरी (सोमवार) पुराना सदर अस्पताल रजिस्ट्री ऑफिस के सामने, पाकुड़ में मरीजों के आँखो का नि:शुल्क ऑपरेशन डॉ. सुनील सुराना कोलकात्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया जायेगा । जाँच शिविर का स्थान पुराना सदर अस्पताल कोर्ट के बगल में, पाकुड़ समय – प्रातः 8:00 बजे से 3:00 बजे तकनोट- मरीज अपना पहचान पत्र लेकर अवश्य आवें । प्रारंभिक जाँच और निबंधन हेतु दिनांक- 06.02.2025 तक अपना अग्रिम। निबंधन के लिए सम्पर्क करें पाकुड़7004764681/ 6200248286, 7050016162 / 7004201705, अमड़ापाड़ा 7070485665 / 9835607573, नोट- इस शिविर सभी वर्ग एवं धर्म के लिए है मान्य है।