Homeप्रदेशझारखण्डकिसान समृद्धि योजनान्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों में किसानों के बीच बांटा...

किसान समृद्धि योजनान्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों में किसानों के बीच बांटा गया सामग्री

पाकुड़ संवाददाता: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी किसान समृद्धि योजनान्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों के 10 किसानों के बीच 2 एचपी चलित सोलर पंपसेट देकर वितरण का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मृत्युंजय कुमार के द्वारा किया गया । इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई हेतु डीजल एवं पेट्रोल इंजन पर किसानों की निर्भरता को कम करना तथा खेती की लागत में कमी लाना है । इसके अतिरिक्त चलंत सोलर ईकाई का घरेलू उपयोग किसान घरेलू उपकरणों जैसे आटा चक्की , थ्रेशर आदि को चलाने में कर सकते हैं । किसान व्यक्तिगत या समूह के माध्यम से 10 % अंशदान देकर किसान समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पाकुड़ जिला को योजनान्तर्गत 161 चलंत सोलर पंपसेट के वितरण का लक्ष्य प्राप्त है । वितरण कार्यक्रम के दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा सपन सोनल तिर्की , बीटीएम मुहम्मद शमीम अंसारी , एटीएम हिरणपुर मोहम्मद जुनैद , एटीएम लिट्टीपाड़ा रामेश्वर मुर्मू उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular