पाकुड़ : तनवीर आलम के पहल पर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती तथा नए चापाकल लगाने का काम निरंतर जारी है। सदर प्रखंड अंतर्गत मनिकापड़ा पंचायत में महीनों से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराई गई। मनीकापड़ा पंचायत में पांच चापाकल खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया गया। नया आमतला बूथ नंबर 186, अजीमुद्दीन के घर के पास, सईदुल शेख के घर के पास, नजमुद्दीन शेख के घर के पास,

केकलामारी में मुस्ताक शेख के घर के पास चापाकलों की मरम्मत कराई गई। वहीं चापाकलों की मरम्मती से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के पहल पर नया चापाकल लगाने का काम किया जा रहा है। पुराने खराब पड़े चापाकलों को भी ठीक कराया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए भटकना नहीं पड़े।
