Homeप्रदेशझारखण्डविधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया...

विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया हिरणपुर प्रखंड का भ्रमण

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि विगत रात जिला मुख्यालय में गलत अफवाह फैलाया गया था जिसपर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं कोई भी ऐसी सूचना नहीं है जहां शांति भंग हुई हो। उपायुक्त ने जिलेवासियों से किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जो अफवाह फैला रहे हैं उनको चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को हरएक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विगत रात कुछ अफवाह उड़ायी गई थी जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है। जिला में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। लोग अपने जीवन यापन सामान्य तरीके से कर रहे हैं। पूरे जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की टीम तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिलावासियों से अपील किया कि कहीं भी किसी भी प्रकार के भ्रामक खबर मिलता है तो उसको आगे फॉरवर्ड नहीं करें पहले प्रशासन के किसी न किसी पदाधिकारी से सत्यापन जरूर करा लें। किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न लें। कोई अगर अफवाह फैलता है तो सख्ती से कारवाई करेंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular