Homeप्रदेशझारखण्ड12 गौ माता के साथ एक पिकअप एवं चालक को गिरफ्तार किया...

12 गौ माता के साथ एक पिकअप एवं चालक को गिरफ्तार किया गया

पाकुड़ / मुफ्फसिल: सोमवार को सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर कालिदासपुर से विक्रमपुर आनेवाली रोड में विक्रमपुर के पास पिकअप गाड़ी रजि0नं0 JH16H-3318 में लोड 12 गाय को बरामद कर जप्त किया गया है तथा उक्त पिकअप वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पाकुड़ (मु0) थाना काण्ड संख्या 102/2025, दिनांक 21.04.2025, धारा 325 भारतीय न्याय संहिता एवं 11(घ)/11(च)/11(ठ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, 1960 के अन्तर्गत उक्त पिकअप वाहन के चालक, मालिक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस काण्ड में बरामद सभी गायों को क्रुरतापूर्वक बाँध कर परिवहन किया जा रहा था, जिससे उक्त में से 01 गाय की मृत्यु हो गयी है, जिसका पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी से पोस्टमार्टम कराया गया है। काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular