पाकुड़ : सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के आवेदक निरूलाल तुरी, पिता- गौरचंद तुरी, सा०- बरहाबाद, थाना- मालपहाड़ी (ओ० पी०), जिला- पाकुड़ , अपने पुत्री प्रतिमा कुमारी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष की लापता होने से संबंधित आवेदन मालपहाड़ी थाना को दिया था। आवेदन मिलते ही मालपहाड़ी थाना की पुलिस एक्शन मोड में आ गई और अपने श्रोत से छानबीन में जुट गई, और आखिरकार महज चार घंटों में उक्त लड़की को बंगाल के तारापीठ के एक होटल से बरामद कर लिया। उक्त लड़की को सकुशल उसके माता-पिता को सही सलामत स्थिति मे सौपा दिया गया। इस कार्यवाही से मालपहाड़ी थाना की पुलिस की वाहवाही आसपास के क्षेत्रों में हो रही है। जांच में पता चला कि लड़की खुद अपनी मर्जी से तारापीठ पूजा करने गई थी।