Homeप्रदेशझारखण्डदिन के उजाले में ओवरलोडिंग का कारोबार, प्रशासन जान के है अनजान

दिन के उजाले में ओवरलोडिंग का कारोबार, प्रशासन जान के है अनजान

पाकुड़ से प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ : ओवरलोडिंग का शिलशिला लगातार जिलेभर में जारी है, रात के अंधेरे में तो गजब खेल चलता ही है, साथ ही अब तो इतनी साहस मिल गई है कि दिन के उजाले में भी सीना ठोक कर मुख्य सड़क से दौड़ रहे है।

मानो जिला प्रशासन की और से पास मिल गई हो, अवैध कारोबार सड़कों पर सरकार को चुना लगवा कर धड़ल्ले चल रही है और जिले के वरीय अधिकारी ऐसे गर्व करते दिखते है मानो जिला में कोई अवैध कारोबार होता ही नहीं है, वैसे जिले के हर चौक चौराहा, मोहल्ले, गांव के बीच में इन दिनों अवैध कारोबार की चर्चा जोड़शोर से होता दिख रहा है। जरूरत है जिला प्रशासन को इस मामले पर कड़ाई से पहल करने की ताकि इस तरह के अवैध धंधे बंद हो और राज्य सरकार को घाटा न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular