Homeप्रदेशझारखण्डग्रह रक्षक वाहिनी ने अपनी पीड़ा को लेकर समादेष्टा से लगाई गुहार

ग्रह रक्षक वाहिनी ने अपनी पीड़ा को लेकर समादेष्टा से लगाई गुहार

पाकुड़ : मंगलवार को गृह रक्षक वाहिनी के निपेन सिंह ने जिला समादेष्टा से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि बड़ा ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके कार्यालय से हमें दिनांक – 11.04.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ के पास कमान सं0- JH 6769681 और दिनांक-23.04.2025 को कमान सं0-JH6769684 पुलिस केन्द्र पाकुड़, परिचारी प्रवर के पास विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु कमान निर्गत किया गया था मगर वहाँ जाने से मुझे कहा जा रहा है कि खाना बनाने पड़ेगा घर में झारू पोछा करना पडेगा। मेरे द्वारा मना करने पर कामान वापस किया जा रहा है, और परिचारी प्रवर कमान में कुछ लिखने को तैयार ही नही हो रहे थे, क्यों वापस कर रहे है। जब हमने उनसे कहा कि नही लिखने से जिला समादेष्टा महोदय नही मानेंगे तो उन्होंने कमान के पीछे मिस बिहेब लिख दिया है। जाहिर सी बात है कि यह मामला पहली दफा नहीं है, कई बार इस तरह के मामला आते रहते है, जरूरत है इस मामले पर विभाग को कड़ाई से संज्ञान लेने की ताकि दोबारा इस तरह के मामले न आए और वर्दी का सम्मान हर जगह हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular