पाकुड़ : मंगलवार को के०के०एम०कॉलेज के आदिवासी छात्रसंघ ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर कुलपति डॉ.बिमल प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा यथाशीघ्र पढ़ाई को शुरू करने को लेकर घंटों वार्ता किए।इस संबंध में पत्र देकर संघ ने कहा कि महाविद्यालय में स्नाकोत्तर (PG) की पढ़ाई अविलम्ब शुरू की जाए।महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय (Commerce) तथा भूगोल की पढ़ाई अविलम्ब शुरू की जाए।

छात्रावास में जल्द से जल्द मिनी पुस्तकालय भवन का निर्माण हो तथा सभी प्रकार के प्रतियोगिता पुस्तक मैकजिन और दैनिक अबकर उपलब्ध की जाय । महाविद्यालय परिसर में J.P.S.C छात्रावास का निर्माण की जाए।महाविद्यालय परिसर में B.Ed. छात्रावास का निर्माण की जाए। महाविद्यालय परिसर में रसोई घर का निर्माण की जाए। महाविद्यालय परिसर में साईकिल स्टैंड का निर्माण की जाए। महाविद्यालय परिसर में तीन सौ बेड के लिए आदिवासी बालिका छात्रावास का निर्माण की जाए। संथाली एकेडेमिक स्थापना की जाए।

मौके पर वरिष्ठ छात्रनायक चुंडा मरांडी, उप छात्रनायक माइनल किस्कू,छात्रनायिक शिवानी मुर्मू,पिंकी मरांडी,सुशीला हांसदा,छात्रनेता कमल मुर्मू,कैलाश मरांडी,एडवर्ड सोरेन, सुलेधन हांसदा, प्रवीन मरांडी,प्रकाश टुडू,भीमसेंट मरांडी आदि उपस्थित थे।