पाकुड़ : बुधवार को सूचना के आधार पर राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के प्रदेश महामंत्री राम ठाकुर के नेतृत्व में शहर के छोटी अलीगंज के पीछे मैदान में पड़ा एक मृत गौ माता का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में राम ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को शाम से एक गौ माता मैदान में मृत पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना स्थानीय मोहल्ले के लोगों के द्वारा दिया गया था,

इसी के तहत् बुधवार को उसी जगह पर मृत गौ माता का अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि गौ हमारी माता है और हम सभी सनातनी गौ माता की पूजा करते है, उन्होंने जिले वासियों से निवेदन किया कि गौ माता की मृत हो जाने के बाद इधर उधर न फेंके, तुरंत संगठन को सूचित करें, संगठन तुरंत पहुंचकर गौ माता का अंतिम संस्कार कर देगी। इस कार्य में जिला गौ सेवा प्रमुख अंकित भगत, विष्णु ठाकुर, माणिक राणा , दुलाल सिंह सहित दर्जनों सदस्य एवं मोहल्ले के लोग मौजूद थे।